कुछ तोह है जो हमसे राज़ है,
कुछ तोह है जो हमसे राज़ है.
कुछ तोह है जो हमसे राज़ है.
आज फिर रोये बादल, आई उसे आज फिर किसी की याद है,
आज फिर रोये बादल, आई उसे आज फिर किसी की याद है.
बादल ने कबसे संजोया था उन मोतियों का खज़ाना,
हर एक खास लम्हे का था वो नजराना.
टूट गई वो माला क्यूँ,
क्यूँ अलग हुए ये डोर यु,
आज फिर रोये बादल, आई उसे आज फिर किसी की याद है.
बादल ने कबसे संजोया था उन मोतियों का खज़ाना,
हर एक खास लम्हे का था वो नजराना.
टूट गई वो माला क्यूँ,
क्यूँ अलग हुए ये डोर यु,
क्या लिखा था उनके नस्सेब में,
कितना मायूस है वो इस जुदाई से.
कितना मायूस है वो इस जुदाई से.
No comments:
Post a Comment