Friday, 26 July 2013

मेरे प्यारे पापा....

करते है मेरी हर ख्वाइश पूरी,
रही मेरी न कोई भी इच्चा अधूरी .
जानती हु कभी मुझसे कहते नहीं वो,
हरकते मेरी दिल उनका दुखाती जो.
कभी मुझे कुछ करने से नहीं है रोका,
मेरी हर गलती के बाद दीया एक और मौका.
पापा के लिए मैं अपने कुछ भी कर जाऊ,
गलती से भी उनका कभी दिल न दुखाऊ .
न जाने क्यूँ बात हमारी वो नहीं मानते,
उनकी सेहत के लिए सब है परेशान, अच्छी तरह है वो जानते .
पापा - मम्मी में प्यार ऐसा ही बना रहे,
हर दम वो दोनों साथ रहे, दिल मेरा कहे .
ईश्वर उन्हें रखे हर परेशानी से दूर,
छाया रहे हर तरफ उनका सुरूर .
पापा बस आप से है ये कहना,
हर हाल में आप खुश रहना .
कभी भी मुझसे न होना खफा,
प्यार करते रहना मुझे इसी तरह .

No comments:

Post a Comment