आप हो हमारे साथ तो हर ख़ुशी पाई हमने,
हर पल हमारी वजह से तकलीफ पाई तुमने।
सोचा था हर ख़ुशी देंगे,
हर गम हम खुद पर ले लेंगे।
खुद से नफरत सी हो गई है,
हमारी वजह, तुम्हारी ख़ुशी हुई गुम है।
और दर्द तुम्हे दे न सकेंगे,
पर ! तुमसे दूर हम रेह न सकेंगे।
हर पल हमारी वजह से तकलीफ पाई तुमने।
सोचा था हर ख़ुशी देंगे,
हर गम हम खुद पर ले लेंगे।
खुद से नफरत सी हो गई है,
हमारी वजह, तुम्हारी ख़ुशी हुई गुम है।
और दर्द तुम्हे दे न सकेंगे,
पर ! तुमसे दूर हम रेह न सकेंगे।
No comments:
Post a Comment