Monday, 31 March 2014

नफरत सी हो गई है

आप हो हमारे साथ तो हर ख़ुशी पाई हमने,
हर पल हमारी वजह से तकलीफ पाई तुमने।

सोचा था हर ख़ुशी देंगे,
हर गम हम खुद पर ले लेंगे।

खुद से नफरत सी हो गई है,
हमारी वजह, तुम्हारी ख़ुशी हुई गुम है।

और दर्द तुम्हे दे न सकेंगे,
पर ! तुमसे दूर हम रेह न सकेंगे।

No comments:

Post a Comment